बारिश में ROMANCE
बारिश हो रही हो और प्रेमी-प्रेमिका इकट्ठे हो तो उन्मे रोमांस की लहर भर आती है... बारिश की बूंदें सिर्फ गर्मी से ही राहत नहीं दिलाती, बल्कि दिल के तारों को भी छनकाती हैं। एक नए शोध में बताया गया है कि बरसात के मौसम में बारिश की बूंदों के धरती पर गिरने से आने वाली सौंधी खुशबू मन-मस्तिष्क में एक रोमांटिक एहसास भर देती हैं। बरसात के मौसम में जो पसीना शरीर से निकलता है, उसमें शरीर से दुर्गंध नहीं आती, बल्कि एक आनंदमयी खुशबू आती है। यह खुशबू मन-मस्तिष्क को रोमांटिक बना देती है। यही कारण है कि बारिश के दिनों में लोग ज्यादा रोमांस करते है...
Saturday, June 25, 2011
Wednesday, June 22, 2011
Wednesday, June 1, 2011
Subscribe to:
Comments (Atom)