Sunday, December 26, 2010

अपने मोबाइल नंबर्स को करें जीमेल में कॉपी

अपने मोबाइल नंबर्स को करें जीमेल में कॉपी

मैं अपने मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स को अपने जी-मेल अकाउंट में कॉपी करना चाहता हूं। तरीका बताएं। रमेश कुमार ऐसा हो सकता है लेकिन ऐसा हर तरह के मोबाइल फोन्स में ऐसा मुमकिन नहीं है। ऐसा S- 60 सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म पर चलने वाले नोकिया फोन्स पर ही किया जा सकता है। ऐसे प्रमुख मॉडल हैं नोकिया E और N सीरीज के मॉडल जैसे E 63, E 71, E 72 और नोकिया N 81, N 82 आदि। इसके अलावा ब्लैकबेरी, विंडोज मोबाइल, आई-फोन, एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर वाले सभी फोन्स और सोनी P सीरीज, W 950 i , M 600 i में भी किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि GPRS या WIFI के जरिए आप अपने फोन से इंटरनेट को एक्सेस कर सकें। हम आपको नोकिया E सीरीज के किसी हैंडसेट से मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स जी-मेल अकाउंट में कॉपी करने का तरीका बता रहे हैं। 1. नोकिया मेन्यू में Tools और Tools मेन्यू में Sync को सिलेक्ट करें। 2. अब स्क्रीन पर Options मेन्यू के नीचे वाली key दबाएं और New sync profile सिलेक्ट करें। 3. इसके बाद Copy values from profile ‘pc suite’ लिखा आएगा, जिसमें आप No को सिलेक्ट करें और Ok दबाएं। 4. अब Sync प्रोफाइल नेम को सिलेक्ट करें और google sync टाइप कर Ok दबा दें। 5. इसी मेन्यू के नीचे Applications मेन्यू को सिलेक्ट करें। इस मेन्यू में आपको Contacts, Calender, Notes आदि कई मेन्यू ऑप्शन दिखेंगे। Contacts को सिलेक्ट करें और Navi या Select key दबाएं। 6. Include in sync मेन्यू में Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करें। 7. अब Remote Database ऑप्शन को सिलेक्ट करें और इस बॉक्स में Lower case में Contacts टाइप करके Ok दबाएं। 8. Syncronistaion type मेन्यू में Both ways, To server only, To phone only ऑप्शंस में से किसी एक को अपनी जरूरत के अनुसार सिलेक्ट करें। Both ways सिलेक्ट करने पर अगर आप अपने जी-मेल अकाउंट या फोनबुक में कोई भी चेंज करते हैं तो वे एक-दूसरे से Syncronise हो जाएंगे यानी बदलाव दोनों जगह होंगे। अगर आप सिर्फ फोन पर चेंज करना चाहते और चाहते हैं कि वह बदलाव सर्वर पर भी दिखे तो To server only और अगर सिर्फ जी-मेल अकाउंट पर चेंज करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह बदलाव आपके फोन पर भी दिखे तो To phone only ऑप्शन सिलेक्ट करें। 9. Back दबाने पर जब आप वापस Application मेन्यू पर आते हैं तो यह जरूर देख लें कि सिर्फ Contacts ऑप्शन में Settings defined दिख रहा हो और बाकी ऑप्शंस में Sett. not defined या Not deined नजर आ रहा हो। 10. Back पर क्लिक करके Connection Settings में आएं और Server ID मेन्यू में Google (कैपिटल G के साथ) टाइप करें। 11. Data bearer ऑप्शन में, Internet एक्सेस प्वॉइंट में अपने फोन के एक्सेस प्वॉइंट यानी उस कनेक्शन को सिलेक्ट करें, जिससे आप इंटरनेट को फोन पर एक्सेस करते हैं। बहुत से फोन में Default ऑप्शन आएगा। आप इस ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि इस एक्सेस प्वॉइंट से आपके फोन पर ब्राउज करना मुमकिन हो। 12. Host address में https://m.google.com/syncml टाइप करें और Ok दबाएं। यहां https ही एंटर करें, जोकि सिक्योर कनेक्शन के लिए है। 13. Port ऑप्शन में 443 टाइप करें। यूजर नेम में अपने गूगल का अकाउंट यूजर नेम और पासवर्ड में अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालें, बाकी सेटिंग्स को वैसा ही रहने दें। अब Back दबाकर इस स्क्रीन से बाहर आ जाएं और की गई सेटिंग्स को Save कर लें। 14. अब Google sync कन्फिग्रेशन को हाईलाइट करके Option मेन्यू को सिलेक्ट करें। आपके सामने Syncronise, Edit sync आदि ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें Syncronise को सिलेक्ट करें। 15. कुछ ही देर में आपके फोनबुक के सारे नंबर्स गूगल अकाउंट के साथ sync हो जाएंगे। 16. गूगल के इनबॉक्स में जाकर स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर Contacts ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब आप न सिर्फ अपने फोनबुक के सभी नंबर्स देख पाएंगे, बल्कि उनको Add, Edit और Delete भी कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment