Wednesday, January 5, 2011

आपके कंप्यूटर को 20 गुना तेज कर देगा यह नया चिप

नई तकनीक की बदौलत अब आप अपने कंप्यूटर पर और तेजी से काम कर सकेंगे। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अल्ट्रा-फास्ट माइक्रोचिप ईजाद की है, जो आपके मौजूदा डेक्सटॉप कंप्यूटर की गति को 20 गुना तक तेज कर देगा। मॉडर्न कंप्यूटरों में अमूनन दो, चार, और कभी-कभी 16 कोर का प्रोसेसर लगता है, जो आपके कंप्यूटर की गति को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन ग्लासगो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसा माइक्रोचिप तैयार किया है, जो आपके सीपीयू को 1000 कोर तक की क्षमता प्रदान कर सकेगा। तेज गति के कंप्यूटरों पर काम करने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आधुनिक कंप्यूटरों को मात देने में नए युग के इस कंप्यूटर की एक और विशेषता इसका ज्यादा प्रदूषण रहित होना भी है। डेली मेल ने खबर दी है कि वैज्ञानिकों ने इस नए माइक्रोचिप को फील्ड प्रोग्रेमेबल गेट ऐरे (एफपीजीए) नाम दिया है। इसमें अन्य सभी माइक्रोचिप की तरह लाखों ट्रांजिस्टर्स और नन्हे ऑन-ऑफ स्विच लगे होते हैं, जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का फाउंडेशन होते हैं।

जब स्टार्ट न हो आपका कंप्यूटर...

कंप्यूटर बूट न होने के दो मुख्य कारण हो सकते हैं पहला हार्डवेयर, दूसरा सॉफ्टवेयर। अगर समस्या हार्डवेयर की है तो खराब हार्डडिस्क, मदरबोर्ड, पावर सप्लाई, रैम, मॉनिटर या ओवरहिटिंग के अलावा रैम और केबल का ढीला होना इसके कारण हो सकते हैं।

कंप्यूटर स्टार्ट होने पर और हार्डवेयर को चेक करने के बाद एक बीप देता है और स्टार्ट हो जाता है। अगर आपका कंप्यूटर बीप की आवाज नहीं देता और खुलते ही साथ-की-साथ बंद हो जाता है तो अपने कंप्यूटर को किसी हार्डवेयर स्पेशलिस्ट से चेक कराएं। इसके अलावा अगर आपको भी कंप्यूटर की ठीक-ठाक जानकारी है तो उसे ओपन करके चेक करें कि मेमरी माड्यूल या फिर कोई कनेक्शन ढीला न हो। धूल-मिट्टी और नमी की वजह से भी कई बार मेमरी माड्यूल नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप मेमरी माड्यूल को स्लॉट से निकालकर दोबारा लगाएं। सीपीयू का फैन काम न कर रहा हो या फिर सीपीयू पर लगा हीट सिंक सही से फिट न हो तो भी ये कंप्यूटर को सही तरीके से काम करने से रोक सकता है। यह भी देखें कि आपके कंप्यूटर को सही से वेंटीलेशन मिल रहा हो जिससे वह गर्म न हो।

सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या होने पर कंप्यूटर में कुछ समस्याओं को मिनटों में ठीक किया जा सकता है जैसे :

- Invalid partition table, Missing operating system जैसी समस्या तब आती है जब हार्डडिस्क में कुछ खराबी या किसी वायरस की वजह से करप्शन हो जाता है।

- NTLDR is missing की समस्या तब आती है जब बूट सेक्टर में करप्शन हो जाता है।

- Could not read from selected disk समस्या तब आती है जब सी ड्राइव के रूट में मिलने वाली boot .ini फाइल करप्ट हो जाए।

- कई बार विंडोज में एक नीले रंग की स्क्रीन आ जाती है और कंप्यूटर हेंग हो जाता है। यह समस्या या तो हार्डवेयर या किसी करप्ट ड्राइवर सॉफ्टवेयर की वजह से हो सकती है।

इन सब समस्याओं के लिए आपको अपने कंप्यूटर में कई बार OS यानी Windows XP या Windows 7 दोबारा भी इंस्टॉल कराने पड़ सकते हैं। हालांकि आप कई समस्याएं Windows XP को दोबारा इंस्टॉल किए बिना भी ठीक कर सकते है। इसके लिए Windows CD ष्टष्ठ से बूट करके Welcome to setup स्क्रीन आने आर दबाएं। Command Prompt में Windows XP जो आपकी हार्डडिस्क पर इंस्टॉल है को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप जिस विंडोज इंस्टालेशन को ठीक करना चाहते हैं उसका नंबर सिलेक्ट करें। अब c:\> prompt आएगा। अगर आपको Invalid partition table या Missing operating system का एरर मेसेज आया था तो fixmbr टाइप करके एंटर दबाएं। अगर आपको NTLDR missing का मेसेज आया था तो fixboot c: टाइप करें और अगर Could not read from selected disk मेसेज आया था तो आप bootcfg/rebuild कमांड टाइप करने के बाद exit टाइप करें। अब अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।

Saturday, January 1, 2011

सूचना प्रौद्योगिकी

सूचना प्रौद्योगिकी
सूचना प्रौद्योगिकी (en:information technology) आंकडों की प्राप्ति, सूचना (इन्फौर्मेशन) संग्रह, सुरक्षा, परिवर्तन, आदान-प्रदान, अध्ययन, डिजाइन आदि कार्यों तथा इन कार्यों के निष्पादन के लिये आवश्यक कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर अनुप्रयोगों से सम्बन्धित है। सूचना प्रौद्योगिकी कम्प्यूटर पर आधारित सूचना-प्रणाली का आधार है। सूचना प्रौद्योगिकी, वर्तमान समय में वाणिज्य और व्यापार का अभिन्न अंग बन गयी है। संचार क्रान्ति के फलस्वरूप अब इलेक्ट्रानिक संचार को भी सूचना प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख घटक माना जाने लगा है और इसे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology, ICT) भी कहा जाता है। एक उद्योग के तौर पर यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है।




१ सूचना प्रौद्योगिकी के उदय के कारक
२ सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व
३ सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न घटक
४ सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभाव
५ सूचना प्रौद्योगिकी का भविष्य
६ भारत मे सूचना प्रौद्योगिकी
७ वाह्य सूत्र


[संपादित करें] सूचना प्रौद्योगिकी के उदय के कारक
अर्धचालक प्रौद्योगिकी : इन्टीग्रेट परिपथों का लघुकरण, कम्प्यूटिंग शक्ति में वृद्धि, उन्नत क्षमता युक्तएकीकृत परिपथों का विकास
सूचना भण्डारण : आंकडा भंडारण के लिये प्रयुक्त अर्धचालक प्रौद्योगिकी के विकास से सस्त, लघुआकार और अति क्षमतायुक्त युक्तियाँ सुलभ हो गयीं हैं।
नेटवर्किंग : प्रकाशीय तंतु (आप्टिकल फाइबर) की तकनीकी में अत्यधिक विकास के कारण नेटवर्किंग सस्ती, तेज और आसान हो गयी है।
साफ्टवेयर तकनीकी : नित नये-नये और उपयोगी साफ्टवेयरों के आने से सूचना प्रौद्योगिकी और अधिक उपयोगी बन गयी है।
[संपादित करें] सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व
सूचना प्रौद्योगिकी, सेवा अर्थतंत्र की आधार है।
पिछडे देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिये सूचना प्रौद्योगिकी एक सम्यक तकनीकी (appropriate technology) है।
गरीब जनता को सूचना-सम्पन्न बनाकर ही निर्धनता का उन्मूलन किया जा सकता है।
सूचना-सम्पन्नता से सशक्तिकरण (empowerment) होता है।
सूचना तकनीकी, प्रशासन और सरकार में पारदर्शिता लाती है, इससे भ्रष्टाचार कम करने में मदद मिलती है।
सूचना तकनीकी का प्रयोग योजना बनाने, नीति निर्धारण तथा निर्णय लेने में होता है।
यह नये रोजगारों का सृजन करती है।
[संपादित करें] सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न घटक
कम्प्यूटर हार्डवेयर प्रौद्योगिकी
इसके अन्तर्गत माइक्रोकम्प्यूटर, सर्वर, बडे मेनफ्रेम कम्प्यूटर के साथ-साथ इनपुट, आउटपुट एवं संग्रह (storage) करने वाली युक्तियाँ (devices) आतीं हैं।

कम्प्यूटर साफ्टवेयर प्रौद्योगिकी
इसके अन्तर्गत प्रचालन प्रणाली (Operating System), वेब ब्राउजर, डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली (DBMS), सर्वर तथा व्यापारिक/वाणिज्यिक साफ्टवेयर आते हैं।

दूरसंचार व नेटवर्क प्रौद्योगिकी
इसके अन्तर्गत दूरसंचार के माध्यम, प्रोसेसर तथा अन्तरजाल से जुडने के लिये तार या बेतार पर आधारित साफ्टवेयर, नेटवर्क-सुरक्षा, सूचना का कूटन (क्रिप्टोग्रैफी) आदि हैं।

मानव संसाधन
सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर आदि

[संपादित करें] सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभाव
सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरी धरती को एक गाँव बना दिया है। इसने विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं को जोडकर एक वैश्विक अर्थव्यवस्था को जन्म दिया है। यह नवीन अर्थव्यवस्था अधिकाधिक रूप से सूचना के रचनात्मक ब्यवस्था व वितरण पर निर्भर है। इसके कारण व्यापार और वाणिज्य में सूचना का महत्व अत्यधिक बढ गया है। इसी लिये इस अर्थव्यवस्था को सूचना अर्थव्यवस्था (Information Economy) या ज्ञान अर्थव्यवस्था (Knowledge Economy) भी कहने लगे हैं। सामान के उत्पादान (manufacturing) पर आधारित परम्परागत अर्थव्यवस्था कमजोर पडती जा रही है और सूचना पर आधारित सेवा अर्थव्यवस्था (service economy) निरन्तर आगे बढती जा रही है।

सूचना क्रान्ति से समाज के सम्पूर्ण कार्यकलाप प्रभावित हुए हैं - धर्म, शिक्षा (e-learning), स्वास्थ्य (e-health), व्यापार (e-commerce), प्रशासन, सरकार (e-govermance), उद्योग, अनुसंधान व विकास, संगठन, प्रचार आदि सब के सब क्षेत्रों में कायापलट हो गयी है।आज का समाज सूचना समाज कहलाता है।

[संपादित करें] सूचना प्रौद्योगिकी का भविष्य
सूचना के महत्व के साथ सूचना की सुरक्षा का महत्व भी बढेगा। सूचना प्रौद्योगिकी से जुडे कार्यों में रोजजार के अवसर बढेंगे, विशेष रूप से सूचना सुरक्षा एवं सर्वर के विशेषज्ञों की मांग बढेगी।

[संपादित करें] भारत मे सूचना प्रौद्योगिकी
(मुख्य लेख: भारत मे सूचना प्रौद्योगिकी)

भारत मे सूचना प्रौद्योगिकी का विकास पिछ्ले वर्षो मे बडी तेज़ी से हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे भारत मे कई बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ है । उनमे से प्रमुख है -

इंटेल (en:Intel)
माइक्रोसौफ्ट (en:Microsoft)
टी आई (en:Texas Instruments)
गूगल (en:Google)
याहू (en:Yahoo)
सैप लैब्स इंडिआ (SAP Labs India). [[सैप लैब्स इंडिया] की पितृ संस्था ऍसऐपी ऐजी SAP AG है जो कि जर्मनी मे स्थित है।
औरक्ल (en:Oracle Corporation)
इस क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कम्पनियोँ के नाम है -

इंफोसिस (en:Infosys)
टी सी एस (en:Tata Consultancy Services)
विप्रो (en:WIPRO)
सत्यम (en:Satyam)
[संपादित करें] वाह्य सूत्र
जहां उपभोक्ता, वहां आईटीः हिंदी कैसे रहेगी पीछे?
कस्बों-गांवों तक कब पहुंचेगी 'असली' सूचना क्रांति?
हिंदी में अब बड़े आईटी प्रोजेक्ट लाने की तैयारी कीजिए
आईटी को हिंदी का दामन पकड़ना ही होगा
Impact of Information Technology on Societal Development and E-Governance
The significance of information and communication technologies for reducing poverty
महिलाओं के लिए वरदान सूचना प्रौद्योगिकी - डा. अनिता मोदी
"http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%9A%E0%A4%A8%E0%A4%BE_%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8C%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%80" से लिया गया