कंप्यूटर बूट न होने के दो मुख्य कारण हो सकते हैं पहला हार्डवेयर, दूसरा सॉफ्टवेयर। अगर समस्या हार्डवेयर की है तो खराब हार्डडिस्क, मदरबोर्ड, पावर सप्लाई, रैम, मॉनिटर या ओवरहिटिंग के अलावा रैम और केबल का ढीला होना इसके कारण हो सकते हैं।
कंप्यूटर स्टार्ट होने पर और हार्डवेयर को चेक करने के बाद एक बीप देता है और स्टार्ट हो जाता है। अगर आपका कंप्यूटर बीप की आवाज नहीं देता और खुलते ही साथ-की-साथ बंद हो जाता है तो अपने कंप्यूटर को किसी हार्डवेयर स्पेशलिस्ट से चेक कराएं। इसके अलावा अगर आपको भी कंप्यूटर की ठीक-ठाक जानकारी है तो उसे ओपन करके चेक करें कि मेमरी माड्यूल या फिर कोई कनेक्शन ढीला न हो। धूल-मिट्टी और नमी की वजह से भी कई बार मेमरी माड्यूल नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप मेमरी माड्यूल को स्लॉट से निकालकर दोबारा लगाएं। सीपीयू का फैन काम न कर रहा हो या फिर सीपीयू पर लगा हीट सिंक सही से फिट न हो तो भी ये कंप्यूटर को सही तरीके से काम करने से रोक सकता है। यह भी देखें कि आपके कंप्यूटर को सही से वेंटीलेशन मिल रहा हो जिससे वह गर्म न हो।
सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या होने पर कंप्यूटर में कुछ समस्याओं को मिनटों में ठीक किया जा सकता है जैसे :
- Invalid partition table, Missing operating system जैसी समस्या तब आती है जब हार्डडिस्क में कुछ खराबी या किसी वायरस की वजह से करप्शन हो जाता है।
- NTLDR is missing की समस्या तब आती है जब बूट सेक्टर में करप्शन हो जाता है।
- Could not read from selected disk समस्या तब आती है जब सी ड्राइव के रूट में मिलने वाली boot .ini फाइल करप्ट हो जाए।
- कई बार विंडोज में एक नीले रंग की स्क्रीन आ जाती है और कंप्यूटर हेंग हो जाता है। यह समस्या या तो हार्डवेयर या किसी करप्ट ड्राइवर सॉफ्टवेयर की वजह से हो सकती है।
इन सब समस्याओं के लिए आपको अपने कंप्यूटर में कई बार OS यानी Windows XP या Windows 7 दोबारा भी इंस्टॉल कराने पड़ सकते हैं। हालांकि आप कई समस्याएं Windows XP को दोबारा इंस्टॉल किए बिना भी ठीक कर सकते है। इसके लिए Windows CD ष्टष्ठ से बूट करके Welcome to setup स्क्रीन आने आर दबाएं। Command Prompt में Windows XP जो आपकी हार्डडिस्क पर इंस्टॉल है को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप जिस विंडोज इंस्टालेशन को ठीक करना चाहते हैं उसका नंबर सिलेक्ट करें। अब c:\> prompt आएगा। अगर आपको Invalid partition table या Missing operating system का एरर मेसेज आया था तो fixmbr टाइप करके एंटर दबाएं। अगर आपको NTLDR missing का मेसेज आया था तो fixboot c: टाइप करें और अगर Could not read from selected disk मेसेज आया था तो आप bootcfg/rebuild कमांड टाइप करने के बाद exit टाइप करें। अब अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।
No comments:
Post a Comment