Wednesday, January 5, 2011

आपके कंप्यूटर को 20 गुना तेज कर देगा यह नया चिप

नई तकनीक की बदौलत अब आप अपने कंप्यूटर पर और तेजी से काम कर सकेंगे। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अल्ट्रा-फास्ट माइक्रोचिप ईजाद की है, जो आपके मौजूदा डेक्सटॉप कंप्यूटर की गति को 20 गुना तक तेज कर देगा। मॉडर्न कंप्यूटरों में अमूनन दो, चार, और कभी-कभी 16 कोर का प्रोसेसर लगता है, जो आपके कंप्यूटर की गति को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन ग्लासगो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसा माइक्रोचिप तैयार किया है, जो आपके सीपीयू को 1000 कोर तक की क्षमता प्रदान कर सकेगा। तेज गति के कंप्यूटरों पर काम करने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आधुनिक कंप्यूटरों को मात देने में नए युग के इस कंप्यूटर की एक और विशेषता इसका ज्यादा प्रदूषण रहित होना भी है। डेली मेल ने खबर दी है कि वैज्ञानिकों ने इस नए माइक्रोचिप को फील्ड प्रोग्रेमेबल गेट ऐरे (एफपीजीए) नाम दिया है। इसमें अन्य सभी माइक्रोचिप की तरह लाखों ट्रांजिस्टर्स और नन्हे ऑन-ऑफ स्विच लगे होते हैं, जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का फाउंडेशन होते हैं।

No comments:

Post a Comment